कप्तान अजय सिंह के निर्देशों पर एक्शन में राजपुर पुलिस किए होटल बार चेक

ख़बर शेयर करें

आगामी त्योहार व नव वर्ष के दृष्टिगत
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेश अनुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदयश्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन में थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बार /रेस्टोरेंट को चेक किया गया व उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निम्नलिखित दिशा निर्देशों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया-
1-किसी भी बार /रेस्टोरेंट में ध्वनि का प्रयोग खुले में नहीं किया जाएगा बल्कि साउंड प्रूफ कमरे में ही किया जाएगा।
2-10:00 pm के बाद ध्वनि का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
3-सभी बार /रेस्टोरेंट अपने यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था करें कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा ना किया जाए।
4-जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बार /रेस्टोरेंट समय से बंद किए जाएं।
5-शासन व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का शत- प्रतिशत पालन हो।
6-उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन करने वाले बार /रेस्टोरेंट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नोट-02 बारों के खुले में ध्वनि का प्रयोग करने की शिकायत आने पर उनके विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई।