देहरादून कैबिनेट बैठक खत्म मुख्य सचिव कर रहे ब्रीफिंग
ऋषिकेश से नीलकंठ तक 6 किलोमीटर लंबा रोप वे बनेगा
कैबिनेट में 21 मामले आए
लोक सेवा आयोग में 30 पद पर अस्थाई नियुक्ति होगी
गरीबों के आवास के लिए 65 लाख रुपए मंजूर
6 इंजियरिंग कॉलेज टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अधीन आयेंगे
इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत e स्टांप की मंजूरी दी गई
सिंचाई विभाग द्वारा गोपेश्वर में हुए काम जो की आपदा में हुए थे को मंजूर किया गया
उधान विभाग के तहत अहम प्रस्ताव पॉली हाउस निर्माण के लिए 17 648 पॉली हाउस मंजूर किए एक लाख कृषक को रोजगार।मिलेगा 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था सब्जी,फल,फूल आदि लगाए जायेंगे
प्रोजेक्ट में 80 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
मुख्य सचिव ने कहा की लंबित प्रार्थना पत्र से ज्यादा मंजूर किए गए दिल्ली का बाजार उत्तराखंड आ सकेगा
देहरादून नियोजन विभाग उत्तराखंड निवेश बोर्ड गठन को मंजूरी अध्यादेश आएगा गुजरात पंजाब में अच्छा काम इसके तहत हुआ है मुख्य सचिव
पीपीपी प्रोजेक्ट के तहत काम होगा
देहरादून सिंचाई विभाग के ढांचे में वर्ष 2016 में रह गए 24 पद मंजूर किए गए
बिल लाओ इनाम पाओ के तहत 10 करोड़ के इनाम निकाले गए ये स्कीम एक साल के लिए बढ़ी
जिला योजना समिति के बैठक में अब एक तिहाई सदस्य के होने पर भी बैठक हो सकेगी
प्राथमिक शिक्षा विभाग की पहल ऐसे स्कूल जो अच्छे है और अच्छे चल रहे है ऐसे 603 विद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा
नैनी सैनी एयर पोर्ट एयरपोर्ट ऑथराइटी ऑफ इंडिया को दिया जाएगा
उपनल कर्मियो को मिलने वाला भत्ता 3 माह के बजाए अब हर माह मिलेगा
होम स्टे योजना नगर निगम नगर पालिका में नही बनेगा यदि बनाया तो सब्सिडी नही मिलेगी
देहरादून ग्रामीण इलाको के लिए बड़ा फैसला
राज्य के स्टेट हाई वे नेशनल हाई वे
पहाड़ में 50 मीटर पर मैदान में 100 मीटर पर नक्शा पास कराना जरूरी होगा
अवैध निर्माण ,ट्रैफिक जाम को देखते हुए फैसला
दरअसल 2021 में ग्रामीण इलाको में नक्शा पास न कराने पर सहमति दी गई थी लेकिन अब ये समस्या बन गई है