देहरादून डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के निर्देशों का असर हरिद्वार जिले में बखूबी होता दिख रहा है।Dig द्वारा गठित टीम गौ संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा गठितपुलिस टीम तथा थाना भगवानपुर पुलिस को दौराने गस्त मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिखरोडा(थाना भगवानपुर) में कुछ लोग आम के बगीचे में गौकशी कर रहे हैं । इस सूचना पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा गोवंस टीम से सम्नव्य स्थापित कर एक सयुंक्त पुलिस टीम बनाई गई तथा बताये गये क्षेत्र की घेरा बन्दी कर दबिश दी गयी फलस्वरुप मोके से तीन
अभियुक्ततो 1-सनव्वर पुत्र सुल्तान 2- राशीद पुत्र रईस दोनों निवासी सिखरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार। 3:-तौफीक पुत्र खलील निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को गौ मांस मय गौकशी उपकरण के गिरफ्तार किया गया तथा उसके अन्य साथी 1:-जीशान उर्फ मिचा पुत्र रुस्तम2:- कलीम पुत्र सलीम बुच्चा3:-काला पुत्र इमामी 4:-अशलम पुत्र सुल्तान 5:-उस्मान पुत्र सईद समस्त निवासीगड सिखरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार मौके से फरार हो गये। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि आज सुबह उन्होंने अपने उपरोक्त साथियो के साथ मिलकर तीन गाय काटी थी ये मौके पर बरामद मांस को उन्ही का बताया। मौके पर 01 जिंदा बैल तथा 02 जिन्दी गाय भी बरामद हुए जिन्हें अभियुक्तों द्वारा काटने के लिए बांध रखा था।मौके पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों उपरोक्त व फरार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना भगवानपुर मे मुकदमा अपराध संख्या 138 /21 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी:————-–-1:- 530 kg गौ मांस 2:-03कुल्हाड़ी3:-03 लकड़ी के गुटके4:-02 छुरिया।5:-200 ग्राम पॉलीथिन6:-कांटा तराजू मय बाट7:-गौवंश का सिर मय खाल।8:-01 जिंदा बैल व 02 जिन्दी गाय9:-01 मोबाइल फ़ोन
गिरफ्तार अभियुक्त————————-1-सनव्वर पुत्र सुल्तान2- राशीद पुत्र रईस दोनों निवासी सिखरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार।3:-तौफीक पुत्र खलील निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार।
फरार अभियुक्त———————1:-जीशान उर्फ मिचा पुत्र रुस्तम2:- कलीम पुत्र सलीम बुच्चा3:-काला पुत्र इमामी4:-अशलम पुत्र सुल्तान5:-उस्मान पुत्र सईद समस्त निवासीगड सिखरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार।
पुलिस टीम का विवरण:——————————-
1:-उ0नि0 दीपक लिंगवाल,गौवंस2:- उ0नि0 शरद, गौवंश3:-उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजल्वाण थाना भगवानपुर।4:-का0 योगेश, गौवंश5:-का0 प्रवीण खत्री, गौवंश6:-का0 राकेश, गौवंश।7:-म0का0 वर्षा, गौवंश।8-का0 करन कुमार थाना भगवानपुर।9-का0 अकबर थाना भगवानपुर