सीएम धामी के प्रयासों का असर,केंद्र ने 894 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की

ख़बर शेयर करें

देहरादून सीएम धामी की मेहनत और प्रयासों का असर दिखा है उत्तराखंड में 55 प्रोजेक्ट के लिए 894 करोड़ मंजूर हुए है

पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना में जारी हुई धनराशि

देहरादून। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत 894 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह धनराशि सड़कों, भवनों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज बस टर्मिनल समेत जनसुविधाओं से जुड़ी 55 परियोजनाओं पर खर्च होगी। इनमें से 39 नई और बाकी निर्माणाधीन हैं।

राज्य सरकार ने 76 परियोजनाओं में पूजीगत निवेश के लिए करीब 1418 करोड़ की धनराशि आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा था। पहले चरण में 894 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

50 वर्ष तक प्रदेश सरकार को नहीं देना

होगा ब्याज

ये योजनाएं भी शामिल

आरामर से रिस्पना पुल तक सड़क चौड़ीकरण इनेज और फुटपाथ 6 करोड़, मेवाला प्राथमिक विद्यालय मोटरमार्ग चौड़ीकरण के लिए 5.25 करोड़, सत्यखाल देहलचौरी, अरकानी मोटरमार्ग मरम्मत कार्य के लिए 12.41 करोड़, चुड़वारी- देवप्रयाग मोटरमार्ग के लिए 12.40 करोड़. लखमली जामा मोटर मार्ग के लिए 14 करोड़, हिंडोलखाल देवप्रयाग-लिखे हाईवे के लिए 5.54 करोड़, रुद्रप्रयाग- गोपेश्वर मोटरमार्ग के करण के लिए 9.69 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

प्रमुख प्रोजेक्ट और जारी धनराशि

प्रोजेक्ट

धनराशि (करोड़ में

दून मेडिकल कॉलेज में पीजी हास्टल निर्माण 8.81

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज परिसर

52.34

61.76

अल्मोडा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

लालकुआं में डेयरी प्लांट

सभी जिलों में हाईटेक नर्सरी सेंटर

कालसी में हाईटेक पशु प्रजनन केंद्र 14.05

नैनीताल में 100 बेड का मानसिक चिकित्सालय 25.32

51.17

केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता नाम से योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार को पूंजीगत निवेश के तहत जारी वित्तीय सहायता 50 वर्षीय ब्याज मुक्त ऋणों के रूप भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज स्कीम 22.04 चंपावत टनकपुर में में प्रदान की गई है।

25.0

दून में आईआरडीटी गैर आवासीय भवन निर्माण

इनके लिए भी

मिला बजट

रामनगर बस टर्मिनल, रिस्पना मार्ग अल्मोड़ा मेडिकल 67.48एकीकृत रुद्रपुर में 200 बेड का जिला अस्पताल 85.99 नर्सिंग कॉलेज टिहरी में पशु चिकित्सालय के अलावा खटीमा, मना लीखाल, कुलसारी, ऋपकोट, चिन्यालीसौड़ कोटरानीपोखरी बाजपुर, बरछीना, रामनगर हिंडोलाखाल पॉलीटेक्निक