देहरादून राजधानी दून मे अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही 10 पेटी शराब क्या पकडी गई जांच के लिये मुख्यालय से सीनियर अफसर को भेजना पड गया। ऐसा शायद महज 10 पेटी शराब पकडे जाने पर पहली बार ही हुआ होगा। शराब पकडते ही इतना हंगामा मचा कि आबकारी मुख्यालय से अपर आबकारी आयुक्त प्रशासन को मौके पर जांच करने के लिये जाना पडा हलांकि मामला सही पाया गया।
आबकारी विभाग के प्रवर्तन दस्ते को ये सूचना मिली थी रिंग रोड पुलिया नंबर 6 के पास से एक डिजायर कार से 10 पेटी शराब ले जाई जा रही थीकी 10 पेटी शराब तस्करी कर ले जाई जा् रही है। इस सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुये शराब ले जा रहे युवक को कार समेत पकड लिया। आरोपी प्रदीप सिंह निवासी गढवाली कॉलोनी रायपुर संबंधित शराब के न तो कागज दिखा सका न ही उचित जवाब ही दे सका।इस बीच आबकारी मुख्यालय में भी ये मामला जमकर गूंजा। इसके बाद आबकारी आयुक्त के निर्देशों पर मामले की तस्दीक के लिये अपर आबकारी आयुक्त प्रशासन उदय सिंह राणा को भी मौके पर भेजा गया उदय सिंह राणा ने स्वयं दबोचे गये युवक से बातचीत की तो मामला पूरी तरह साफ हो गया कि शराब तस्करी कर ले जाई जा रही थी। सूत्रों की मानें तो रेड में मौजूद एक इंस्पेक्टर भी लिखा पढी के वक्त कुछ निजी कारण बताकर फर्द संबधी कार्रवाई करने नही पंहुचे। बाद में कार्रवाई सीनियर अधिकारी ने की। सहायक आबकारीआयुक्त प्रवर्तन गढवाल डीके त्रिपाठी ने बताया कि तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की गई है मुख्यालय से आये अधिकारियो ने भी इसे सही पाया है।