अवैध प्लॉटिंग को उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के आदेशों पर किया गया ध्वस्त

ख़बर शेयर करें

, हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आई ए एस अंशुल सिंह के निर्देशानुसार श्यामपुर कांगड़ी में सोनू राणा आदि द्वारा लगभाग 06 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लॉटिंग हेतु किये गये निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया ।
भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसोना पुलास्तिया होटल के पीछे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल पर श्री रिज़वान एवं शकील अनवर द्वारा किये गये अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा उपजिलाधिकारी भगवानपुर की प्रशासनिक टीम के साथ ध्वस्तीकरण किया गया ।अंशुल सिंह का कहना है कि अवैध निर्माण अथवा प्लॉटिंग में यदि किसी प्रकार की मिलीभगत की बात सामने तो सम्बन्धित के खिलाफ भी कारवाई की जायेगी।