आईजी सुनील मीणा बने मुख्य पुलिस प्रवक्ता

ख़बर शेयर करें


देहरादून, उत्तराखंड पुलिस महकमे में प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ द्वारा आईजी कानून एवं व्यवस्था श्री सुनील कुमार मीणा को उत्तराखंड पुलिस का नया मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) नियुक्त किया गया है।
श्री सुनील कुमार मीणा वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस निर्णय से पुलिस महकमे और मीडिया के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्री मीणा पुलिस विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाओं, कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों तथा विभागीय गतिविधियों की अधिकृत जानकारी मीडिया के माध्यम से जनसामान्य तक पहुंचाएंगे।
उत्तराखंड पुलिस को विश्वास है कि उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता से विभागीय संचार व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।