
कुमायूं परिक्षेत्र की नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने गुरुवार को ऊधमसिंहनगर जनपद के काशीपुर सर्किल का दौरा कर पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिसिंग व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए “बेसिक पुलिसिंग” को प्राथमिकता देते हुए थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में सक्रिय भूमिका निभाएं।
गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकान्त मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह, और सर्किल के अन्य अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने भाग लिया।

महिला अपराधों पर सख्त निर्देश
आईजी ने महिला एवं नाबालिगों से संबंधित मामलों में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी व विवेचकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने केस ऑफिसर स्कीम के तहत प्रभावी पैरवी कर पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने की बात कही।
साइबर व नशा तस्करी पर फोकस
साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थानों के जवानों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित किए जाने की घोषणा की गई। साथ ही नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने व उनकी संपत्तियों की जांच कर जब्ती की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
अन्य अहम निर्देश
सभी थानाध्यक्षों को रात्री गश्त, पिकेट व चेकिंग में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश।
लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण, ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई।
सीमावर्ती जनपदों से समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता।
आपदा प्रबंधन हेतु मॉक ड्रिल और रेस्पॉन्स टाइम की जांच।
पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था और पर्यटकों से शालीन व्यवहार पर जोर।
थाना आईटीआई का निरीक्षण
आईजी महोदया ने थाना आईटीआई का दौरा कर कार्यालय, महिला डेस्क, सीसीटीएनएस, मालखाना, हवालात व निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश भी दिए।
आईजी रिधिम अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को टीम भावना के साथ जनसेवा को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी और कहा कि “पुलिस की उपस्थिति जनता में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाली होनी चाहिए।”