आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने लगाई फटकार मारपीट मामले में लापरवाह पुलिस

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बीच IG गढ़वाल का सख्त रुख, डॉक्टर से मारपीट मामले में कैंट कोतवाल को लगाई कड़ी फटकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट आदेश हैं कि यदि कोई भी फरियादी थाने या चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे और संबंधित दरोगा या पुलिसकर्मी कार्रवाई में लापरवाही बरते, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने भी सभी जिलों के प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हुए हैं कि थाने–चौकियों में आने वाले प्रत्येक फरियादी को तत्काल न्याय दिलाया जाए। आरोपी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट विजन है कि कानून के सामने सभी बराबर हैं और न्याय हर हाल में पीड़ित को मिलना चाहिए।

इसी बीच आज आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के पास एक फरियादी डाक्टर पहुंचा, जिन्होंने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित डाक्टर ने बताया कि उसने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।

फरियादी डाक्टर की बात सुनते ही आईजी गढ़वाल का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने तत्काल कैंट कोतवाल को तलब कर मामले में कड़ी फटकार लगाई और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के सख्त आदेश जारी किए।

आईजी के इस सख्त तेवर से यह साफ संदेश गया है कि अब यदि कोई थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी पीड़ित को न्याय दिलाने में लापरवाही बरतेगा, तो उसे वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी और कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पुलिस महकमे में आईजी के इस रुख को कानून व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता का भरोसा कायम करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।