
ऋषिकेश/देहरादून | पुलिस प्रशासन
नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर पुलिस अलर्ट, IG राजीव स्वरूप ने तीन जिलों के अफसरों को दिए सख्त निर्देश
नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरूप ने कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन जनपदों—देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय गोष्ठी की।

थाना मुनि की रेती क्षेत्र में आयोजित की गई, जिसमें नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम, सुचारु यातायात और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
IG के प्रमुख निर्देश
नववर्ष के अवसर पर सभी थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और प्रभावी पुलिस गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था को सुगम, व्यवस्थित और निर्बाध रखने पर जोर दिया गया।
तीनों जनपदों के बीच आपसी समन्वय के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश।
नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, ब्रेथ एनालाइजर से नियमित चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबों और कैंपों के संचालकों व स्टाफ का अनिवार्य सत्यापन कराने के निर्देश।
होटल व कैंप परिसरों में ठहरे पर्यटकों के बीच किसी भी तरह के विवाद या अव्यवस्था की स्थिति पर निरंतर निगरानी और त्वरित कार्रवाई के आदेश।
IG राजीव स्वरूप ने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान पुलिस को मित्रवत, सहयोगात्मक और सजग भूमिका में कार्य करना होगा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और क्षेत्र की पर्यटन छवि सकारात्मक बनी रहे।
गोष्ठी में रहे मौजूद
गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, सीओ नरेंद्र नगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, सीओ ऋषिकेश पूर्णिमा गर्ग, सीओ श्रीनगर अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश एवं थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने आमजन और पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष का स्वागत करें।

