देहरादून हरिद्वार में हुई डकैती मामले में आईजी अमित सिन्हा डीआईजी नीरू गर्ग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब तक 8 डकैत बड़े बदमाश अरेस्ट किये गए
अभी 2 फरार है
खतौली बार्डर से गिरफ्तारी एंव अभियुक्तगण के कब्जे से सोने के कई आभूषण जिनका वजन लगभग 13 किलोग्राम व चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 06 किलोग्राम व 10 लाख रूपये नगद, 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर 03 तमंचे 315 बोर 03 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया।
घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त 1 विकास उर्फ हिमाशु निवासी रोहणी दिल्ली 2. जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर फरार है जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में तलाश जारी है
उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैंग से सम्बन्धित है जिनका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चौधरी उर्फ
ताऊ का जेल में होना ज्ञात हुआ है जिसका सरगना वर्तमान में सतीश चौधरी उक्त है। इस गैंग ने आगरा,
मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाए की है।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20000 रू० का नकद इनाम एवं घटना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मिकों को मेडल देने की घोषणा की गयी है