क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर दो बार एवं रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित किए जाने पर अभियोग पंजीकृत
किसी थाना क्षेत्र में नए साल के उपलक्ष में यदि हुआ सामूहिक आयोजन तो संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी कि की जाएगी जिम्मेदारी तय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियो की बैठक लेकर दिए कड़े दिशा निर्देश
सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में निगरानी व सतर्कता बरते जाने के निर्देश
पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून महोदय द्वारा क्रिसमस डे व नए साल के अवसर पर सामूहिक आयोजन पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे, जिनके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देहरादून महोदय द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियो व थाना प्रभारियों इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में यदि किसी भी स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा बगैर अनुमति के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ज्ञातव्य हो कि जनपद के सभी होटल, बार एवं रेस्टोरेंट मालिको को पूर्व में ही कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा- निर्देशो का अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में कड़े दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं।