पंचायतीराज विभाग के अपर सचिव ओंकार सिंह ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि गुरुवार कि गुरुवार को उन्हे उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की तरफ से धमकी दी गई है कि वे शुक्रवार को वे कार्यालय में पहुंचकर धरना देंगे। अपर सचिव ने पत्र में कहा है कि उत्तरकाशी के अपर मुख्य अधिकारी(पंचायती राज ) मनवर सिंह राणा का ट्रांसफर पंचायती राज निदेशालय में शिकायत के आधार पर किया गया था। जिसको लेकर विभागीय मंत्री ने आदेश दिए थे।
अपर सचिव ओंकार सिंह ने इसी मामले को मामले को विस्तार से बताते हुए अपर मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए लिखा है कि उनको एक जिला पंचायत सदस्य ने फोन पर धमकी दी है। साथ ही कहा है कि इस धमकी से वे मानसिक आघात में भयभीत हैं। कहा है कि वे बीमार हैं और यदि किसी प्रकार की क्षति पहुंचती है तो उसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
उधर इस मामले की सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं को सचिवालय संघ सहन नहीं करेगा।
वहीं इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष, उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण, का कहना है कि “मैंने कोई धमकी नहीं दी है, सिर्फ ये अवगत कराया है कि अपर मुख्य अधिकारी मनवर सिंह राणा का ट्रांसफर से पंचायत सदस्यों और स्टाफ में नाराजगी है। “