देहरादून मेरी माटी मेरा अभिमान देश सेवा राष्ट्र सेवा की भावना से ओतप्रोत इस अभियान के तहत शिक्षा महानिदेशालय में डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने मातहतों के साथ इस राष्टरूपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कलश में मिट्टी डालने के साथ साथ कलश को रवाना किया जायेगा। ज्बकि मिट्टी से बने दीयों को हाथो में लेकर महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी के साथ मातहत अधिकारियो कर्मचारियो ने शपथ लेते हुये राष्ट्रप्रेम राष्ट्र निर्माण पर चर्चा की ज्बकि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका किसी भी देश के युवा की होताी है और युवाओं को पढा लिखाकर योग्य बनाने में शिक्षा महकमे का अहम स्थान भी है। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी के मुताबिक राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम स्थान है। उत्तराखंड देवभूमि तपोभूमि के साथ साथ सैन्य भूमि भी है देश की सेवा में सेनाओं के अळग अलग हिस्से में अलग जरिये से उत्तराखंड के लोगो बढकर हिस्सा लेकर राष्ट्र का गौरव बढा रहे है।