देहरादून राजधानी देहरादून में एकाएक जहरीली गैस के रिसाव की सूचना पर हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी सोनिका ने ए़डीएम वित्त से जांच कराई गई तो सच्चाई कुछ औऱ ही सामने आई। राजधानी दून में सुबह से एक जहरीली गैस के रिसाव होने की सूचना अलग अलग माध्यमों से प्रसारित हो रही थी। ऐसी ही एक शिकायत जिलाधिकारी के भी संज्ञान में आई जिलाधिकारी ने् तत्काल संज्ञान लेते हुये एडीएंम राम जी शरण को पूरा मामला बताते हुये तत्काल जांच कर सुरक्षात्मक कदम उठाने के लिये निर्देशित किया। एडीएम राम जी शऱण दारा जब मामले की जांच की गई तो वास्तविकता सामने आई दरअसल पुलिस पुलिस लाइन में टियर गैस आदि से संबंधित मॉक ड्रिल कर रही थी उससे उठते धुंए को जहरीली गैस की सूचना फैल गई। एडीएम राम जी के मुताबिक कोई खतरनाक गैस का रिसाव नही हुआ है पुलिस अपनी माॉक ़ड्रिल की ट्रेनिंग कर रही है लोगो को किसी भी प्रकार से किसी अफवाह में आने की जरूरत नही है।