पहाड़ के ऊंचाई वाले इलाके में पाकिस्तान लाहौर का ध्वज कैसे आया जांच शुरू

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड के शांत पहाड में आज हुई एक वारदात ने खुफिया एजेंसियों से लेकर इंटेलिजेंस की टीम को सोचने और जांच करने पर मजबूर कर दिया है आज उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पकिस्तान का झंडा – लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस के गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा मिला. केंद्रीय और राज्य की सभी ख़ुफ़िया एजेंसियां तत्काल इस खोज में जुट गई हैं कि आखिरकार दो भाषाओँ में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से यहाँ इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है या कहीं ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही ये सब छोड़ा गया हो और पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने यहाँ भी घुसपैठ कर ली हो सूत्रों के मुताबिक राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक मामले में जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।