देहरादून राज्य में अलग-अलग कामकाज के लिए सरकारी सेवाओं को हासिल करने के लिए मोबाइल ऐप की बाढ़ सी आ गई है हर काम के लिए ऐप लेकिन जनता सरकारी दफ्तरों में तहसील कचहरी के चक्कर काटते हुए साफ तौर पर दिखती है पूरी तरह फेल नगर निगम जो कि अपनी फाइल भी नहीं संभाल पा रहा है और फाइल चोरी हो रही है उसने अब कूड़ा उठाने के लिए भी ऐप जारी कर दिया हैदेहरादून नगर निगम क्षेत्र में अब सभी बल्क वेस्ट जनरेट यानि आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट, होटल एवं रेस्टोरेंट को परिसर से ही कचरे को अलग-अलग कर देना होगा। इसके लिए नगर निगम ने बल्क वेस्ट जनरेट एप तैयार किया है। जिसकी लॉचिंग आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने की।
एप में सभी आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट, होटल व रेस्टोरेंट को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद जो भी कूड़ा अलग-अलग कर नहीं देगा, निगम उसका कूड़ा नहीं उठाएगा। राजधानी में बड़ी संख्या में फ्लैट, अपार्टमेंट, होटल, रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जहां से बल्क में काफी कूड़ा पैदा होता है, लेकिन यह सभी कूड़ा बिना अलग-अलग किए ही सीधे निगम की गाड़ियों में डाल देते हैं, जबकि नियमानुसार ऐसे संस्थानों, होटल, रेस्टोरेंटों को कूड़ा अलग-अलग देना होता है।
शहर में जितने भी बल्क जनरेट हैं, उन्हें इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अगर किसी ने कूड़ा अलग-अलग कर नहीं दिया तो निगम उसका कूड़ा नहीं उठाएगा और उस अपार्टमेंट, होटल, रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करेगा।