ईमानदार रिक्शा चालक को कप्तान प्रमेंद्र सिंह ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार में एक साइकिल रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर पंजाब से आए यात्रियों का कीमती सामान लौटा दिया। पुलिस ने बताया कि पंजाब से आए कुछ यात्री साइकिल रिक्शा में सफर कर रहे थे। सफर समाप्त होने के बाद वे गलती से अपना बैग रिक्शा में ही छोड़ गए। इसमें सोने की एक जोड़ी टॉप्स, एक सैमसंग मोबाइल फोन और लगभग 10,000 रुपये रखे थे। रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने बैग मिलने के बाद यात्रियों को काफी प्रयासों से तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें यात्री नहीं मिले तो उन्होंने बिना कोई लालच दिखाए बैग को भीमगौड़ा बैरियर पर तैनात पुलिस टीम को सौंप दिया। पुलिस ने यात्रियों की तलाश कर बैग उन तक पहुंचाया।ये जानकारी जैसे ही कप्तान प्रमेंद्र सिंह को मिली उन्होंने रिक्शा चालक को फुल माला से सम्मानित कर नगद इनाम भी दिया।