रविदास जयंती पर अवकाश, लेकिन कोषागार और सचिवालय रहेंगे खुले

ख़बर शेयर करें

रविदास जयंती पर अवकाश, लेकिन कोषागार और सचिवालय रहेंगे खुले

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने संत रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी को अवकाश घोषित किया है। हालांकि, इस अवकाश के दौरान कोषागार और सचिवालय खुले रहेंगे।

संत रविदास की जयंती को देखते हुए सरकार ने प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है, जिससे सरकारी कर्मचारियों को इस अवसर को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाने का अवसर मिल सके। लेकिन, राज्य के प्रशासनिक कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के लिए सचिवालय और कोषागार को कार्यरत रखने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संत रविदास ने समाज में समानता, भाईचारे और आध्यात्मिकता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही हैं।

रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकारी अवकाश की घोषणा से लोगों में हर्ष का माहौल है, वहीं, सचिवालय और कोषागार में कामकाज जारी रहेगा ताकि आवश्यक सरकारी कार्यों में कोई बाधा न आए।