38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां तेज
देहरादून, 16 जनवरी 2025:
38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए आज मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे। बैठक में जिलाधिकारियों और नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी
28 जनवरी को होने वाले शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को प्राथमिकता दी गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थलों की सुरक्षा को लेकर कोई कमी न रहे।
खेल स्थलों की तैयारियां और प्रचार अभियान
हर जिले में स्टेडियम की तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए “रन फॉर नेशनल गेम्स,” क्विज, निबंध प्रतियोगिताएं, और बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है। मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण और सफाई अभियान पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
होटल, खान-पान और परिवहन व्यवस्था पर जोर
खेलों के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों के ठहरने, खान-पान और परिवहन की सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई। संबंधित एजेंसियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं पूरी कर जिलाधिकारियों और नोडल अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में श्री अमित सिन्हा (विशेष प्रमुख सचिव, खेल), श्री शैलेश बगौली (सचिव, पेयजल), श्री रंजीत सिन्हा (सचिव, उच्च शिक्षा), खेल निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन उत्तराखंड के लिए गर्व और उत्साह का विषय है। इससे राज्य की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी।