देहरादून में हाई अलर्ट: दिल्ली में कार विस्फोट के बाद दून पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें

देहरादून में हाई अलर्ट: दिल्ली में कार विस्फोट के बाद दून पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

दिल्ली में कार में हुए विस्फोट की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने स्वयं देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।

एसएसपी देहरादून ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर डॉग स्क्वाड व बीडीएस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जनपद की सीमाओं, आंतरिक मार्गों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की टीमों द्वारा वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर सहित सभी राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर स्वयं चेकिंग अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।