भले ही इस बार उत्तराखंड में मानसून ने देरी से दस्तक दी थी। लेकिन जुलाई माह के शुरुआत से ही प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे प्रदेश में सामान्य से 100 फीसदी से भी अधिक बारिश हो गई है। सबसे ज्यादा बारिश कुमाऊं के बागेश्वर जिले में हुई। यहां सप्ताह भर में 271.5 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 453 फीसदी अधिक है।
हालांकि, प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां बहुत कम बारिश हुई। प्रदेश भर में सबसे कम बारिश हरिद्वार जिले में हुई। यहां 79.9 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 56 फीसदी अधिक है। देहरादून की बात करें तो 30 जून से छह जुलाई तक जिले में 223 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 200 फीसदी अधिक है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 10 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सात जुलाई को प्रदेश भर में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि आठ से 10 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज बारिश और गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है