देहरादून सभी थाना /चौकी प्रभारीगण अपने अपने क्षेत्र में वारिश के दृष्टिगत High Alert मोड पर रहने की जरूरत है और प्राथमिकता पर निम्न बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की जरूरत है :
(1) सभी अपने पास उपलब्ध राहत व बचाव कार्यों हेतु उपलब्ध संसाधनों को रेडी पोजीशन में रखें।
(2) आपदा व बचाव कार्यों में प्रशिक्षित कार्मिकों को चिन्हित कर, उन्हें High अलर्ट व किसी भी आकस्मिकता के दृष्टिगत रेडी पोजीशन में रखें।
(3) अपने अपने क्षेत्र में बहने वाले नदियों, नालों व गधेरों के आसपास रहने वाले Zपरिवारों को सुरक्षित स्थानों पर Shift किया जाय।
(4) अपने अपने क्षेत्र में बहने वाले नदियों, नालों व गधेरों के आसपास रहने वाले परिवारों को लगातार अलर्ट करते रहें।
(5) शहर, कसबों में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की स्तिथियां होंगी, इसलिए Traffic मैनेजमेंट प्रभावी हो, Diversion प्रभावी रुप से सुनश्चित किया जाय।
(6) आज दिन में दिन 02 बजे तक ऐसे है मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, इसलिए Maximum लोग चारपाहियाँ वाहनों में सफर करेंगे और सामान्य दिनों की अपेक्षा आज सडक पर ज्यादा वाहन रहेंगी। इसलिए सभी प्रभारी ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रभावी रुप से सुनश्चित करेंगे।
(7) आज सभी बरसाती पहनकर Duty करेंगे, छाता का इस्तेमाल कम से कम हों और किसी भी आकस्मिकता की सूचना तत्काल कंट्रोल सेंट्रस के माध्यम से तत्काल सभी सम्बंधितों को अवगत करायेंगे।
(8) किसी भी आकस्मिकता के दृष्टिगत शेल्टट होम ( स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला आदि ) का चिन्हिकरण स्थानीय प्रशासन के साथ सामनवय स्थापित कर एडवांस में कराया जाय।