एंकर – उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन जहां प्रभावित हुआ है वहीं प्रदेश में बारिश और बादल फटने की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हो रही बारिश को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं आज भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायु सेना की भी मदद मांगी है, हवाई सेना के तीन हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है जिनमें से 2 हेलीकॉप्टर कुमाऊं और एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल में तैनात होगा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील भी की है कि इस समय घबराने की जरूरत नहीं है सरकार पूरी तरीके से प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है।
वही आपदा सचिव एमए मुरुगेशन का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीम जुट गई है नैनीताल जिले में बादल फटने से ज्यादा नुकसान हुआ है, वही रामनगर में कुछ लोगों की फसी होने की सूचना है जिनको रेस 2 किया जा रहा है।