
देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट सुबह 7 बजे आया अवकाश के आदेश,
देहरादून,राजधानी में एक बार फिर जिला प्रशासन ने जनता अभिभावकों और बच्चों की फजीहत करा दी है।सिर्फ वह वाही और क्रेडिट लूटने की फिराक इस बात जनता पर भारी पड़ी कल रात तक लोग बारिश को देख अवकाश की जानकारी जुटाते रहे लेकिन अवकाश का पत्र बैक डेट में 4 अगस्त को सुबह 7 बजे लोगो को मिला।
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून एवं एनडीएमएपी के माध्यम से नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल पर जारी चेतावनी के अनुसार, जनपद देहरादून में 3 अगस्त की शाम/रात्रि से लेकर आगामी कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 40–50 मिमी/घंटा की तीव्र और झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं-कहीं अतिवृष्टि की स्थिति बन सकती है।
इस गंभीर मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए देहरादून के जिला प्रशासन ने एहतियातन 4 अगस्त 2025 को जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक), कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों पर लागू रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो संबंधित संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।जबकि यह नहीं बताया गया कि आदेश स्कूल खुलने के समय क्यों जारी किया गया।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, विशेषकर नदियों/नालों के पास जाने से बचें। साथ ही सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख बिंदु:
देहरादून में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी।
4 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।
नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह।
इस आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को अवगत करा दी गई है।