चमोली के हेलंग डैम साइट पर भारी भूस्खलन, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान – 7 घायल

ख़बर शेयर करें

चमोली के हेलंग डैम साइट पर भारी भूस्खलन, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान – 7 घायल

चमोली, 2 अगस्त 2025 | संवाददाता: सुदीप जैन

उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आई जब हेलंग के पास THDC की जल विद्युत परियोजना की साइट पर अचानक भारी भूस्खलन हो गया। हादसे के समय साइट पर काम कर रहे श्रमिकों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हालांकि, इस दौरान 7 श्रमिक घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में किसी की जान नहीं गई है और सभी घायल सामान्य रूप से घायल हुए हैं। स्थिति को देखते हुए फिलहाल डैम साइट पर काम रोक दिया गया है।

👉 कैसे हुआ हादसा?

घटना हेलंग के पास THDC (Tehri Hydro Development Corporation) की एक जल विद्युत परियोजना की साइट पर हुई। अचानक पहाड़ी से मलबा और चट्टानें भरभराकर गिरने लगीं। कई श्रमिक मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। अफरातफरी के माहौल में कई लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई।

👉 राहत और बचाव कार्य

मौके पर जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ THDC और आपदा प्रबंधन की टीमें पहुंच गई हैं। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया है और परियोजना स्थल पर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही, पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए गए हैं।

👉 आगे की कार्रवाई

विनय शंकर पांडे ने बताया कि पूरी घटना की तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी और आगे के लिए सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों और श्रमिकों में घटना के बाद डर का माहौल बना हुआ है।