उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में रविवार को भारी भूस्खलन होने से कुछ देर के लिए मंदाकिनी नदी का जलप्रवाह रूक गया और एक झील बन गयी।
हालांकि, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बाद में झील से पानी का बहाव होने लगा।
उन्होंने बताया कि गौरीकुंड से कुछ किलोमीटर आगे भीमबली हेलीपैड के सामने नदी के दूसरी ओर की पहाड़ी से यह भूस्खलन दोपहर बाद हुआ जिससे मंदाकिनी नदी में कुछ देर के लिए जलप्रवाह रूक गया और झील बन गयी।
रजवार ने कहा कि हालांकि, झील से पानी का बहाव होने लगा है। उन्होंने बताया कि अब कोई खतरा नहीं है लेकिन जिला आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा एहतियातन नदी किनारे रह रहे लोगों को सतर्क कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है और नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाए। नदी के किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।