हैट्रिक ऑफ एक्सीलेंस: सूचना विभाग की झांकी ने रचा इतिहास

ख़बर शेयर करें

हैट्रिक ऑफ एक्सीलेंस: सूचना विभाग की झांकी ने रचा इतिहास
उत्तराखंड गणतंत्र दिवस परेड–2026 में लगातार तीसरी बार प्रथम पुरस्कार
देहरादून।
उत्तराखंड गणतंत्र दिवस परेड–2026 में सूचना विभाग की झांकी ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यह सम्मान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदान किया गया।


सूचना विभाग के लिए यह उपलब्धि ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि विभाग ने लगातार तीसरे वर्ष प्रथम पुरस्कार जीतकर हैट्रिक बनाई है। वर्ष 2024, 2025 और 2026 में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर सूचना विभाग ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुति, विषय-वस्तु की प्रभावशीलता एवं जनसंचार की उत्कृष्टता को एक बार फिर सिद्ध किया है।
झांकी के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सांस्कृतिक विरासत और विकासात्मक उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे निर्णायक मंडल एवं दर्शकों द्वारा विशेष सराहना मिली।
इस अवसर पर सचिव सूचना शैलेश बगोली महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सूचना महकमे के वरिष्ठ अफसर संयुक्त निदेशक के एस चौहान ने राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी से यह पुरस्कार लिया।

विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस सफलता को सामूहिक टीम वर्क, रचनात्मक सोच और नेतृत्व का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया।