हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण आयोजित करेगा ‘सुशासन कैंप–3’, भूखण्डों के मानचित्रों की स्वीकृति अब होगी आसान

ख़बर शेयर करें

खबर

हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण आयोजित करेगा ‘सुशासन कैंप–3’, भूखण्डों के मानचित्रों की स्वीकृति अब होगी आसान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में शासन प्रणाली को सुगम, पारदर्शी और जनसंतुष्टिपूर्ण बनाने के प्रयासों के तहत हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ‘सुशासन कैंप–3’ का आयोजन करने जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से समस्त एकल आवासीय एवं 100 वर्गमीटर तक के भूखण्डों के व्यवसायिक मानचित्रों की स्वीकृति ऑन-द-स्पॉट प्रदान की जाएगी।

कैंप का आयोजन विभिन्न स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।


कैंप का कार्यक्रम

08 व 10 दिसंबर 2025

📍 स्थान: प्राधिकरण सभागार, मुख्य कार्यालय, हरिद्वार

12 व 15 दिसंबर 2025

📍 स्थान: ब्लॉक सभागार, बहादराबाद

17 व 19 दिसंबर 2025

📍 स्थान: प्राधिकरण सभागार, शाखा कार्यालय, रुड़की

22 व 24 दिसंबर 2025

📍 स्थान: तहसील सभागार, भगवानपुर

🕙 समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक


प्राधिकरण का उद्देश्य

HRDA का कहना है कि यह पूरे क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल, तेज और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कैंप का पर्यवेक्षण सचिव मनीष कुमार सिंह (PCS) एवं उपाध्यक्ष सोनिका (IAS) द्वारा किया जाएगा।


प्राधिकरण की अपील

प्राधिकरण ने क्षेत्र के सभी निवासियों एवं भूधारकों से अपील की है कि वे मानचित्र स्वीकृति के लिए निर्धारित तिथियों पर निकटतम कैंप में पहुँचकर प्रक्रिया का लाभ उठाएँ।

अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट
🌐 www.onlinehrda.com
पर भी जानकारी उपलब्ध है।