हरिद्वार।
उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण सोनिका मीणा के निर्देशन में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण द्वारा सुझाव एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
प्राधिकरण की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9084700674 एवं 9084700675 पर नागरिक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपने सुझाव एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
प्राधिकरण का उद्देश्य है कि नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा विकास कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा मिले। हेल्पलाइन के माध्यम से आमजन अब सीधे अपनी बात प्राधिकरण तक पहुंचा सकेंगे।सचिव प्राधिकरण मनीष सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी के सरलीकरण समाधान मुहिम के तहत प्राधिकरण में ये फैसला किया गया है

