देहरादून डीजीपी अशोक कुमार की नशा विरोधी मुहिम को असर हरिद्वार जिले में भी दिख रहा है।हरिद्वार में भी पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।हरिद्वार की भगवानपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर नशे को विरूध्द अभियान चलाकर दौराने चैकिंग दिनांक- 17.01.2021 देर रात्रि को चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, का0 522 का0 800 गीतम, का0 364 ललित कुमार, का0 638 बबलू खान के द्वारा ग्राम सिरचन्दी के पास हस्सावाला तिराहे पर दबिश दी गयी जहां पर दो व्यक्ति स्मैक की खरीद फरोक्त कर रहे थे दबिश के दौरान एक व्यक्ति दिल्ली उर्फ दिलबहार पुत्र जब्बार नि0 ग्राम सिरचन्दी मौके से फरार हो गया तथा दुसरा व्यक्ति जिसने अपना नाम शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया जिसकी जामा तलाशी 22.18 ग्राम अवैध स्मैक स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू व एक लाख पांच सौ रूपये बरामद हुए।
शहजाद उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि सर जो व्यक्ति आपको देख कर भाग गया उसका नाम दिलबहार उर्फ दिल्ला पुत्र जब्बार है जो हमारे गांव सिरचन्दी में ही रहता है और दिलबहार भी स्मैक बेचने का काम करता है और मेरे से लगभग 20 ग्राम स्मैक लेने आया था। तथा मेरा भाई नौशाद उर्फ गुड्डू बरैली से किसी से स्मैक लाता है फिर मैं यहां से सभी को सप्लाई करता हूँ आज मेरे पास लगभग 110 ग्राम माल स्मैक थी जिसे मैने 1100 रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से लोगो को बेचा है, यह जो मैरे पास पैसे है यह मैने लोगो को स्मैक बेचकर कमाये है। अभि0 द्वारा बताये गये व्यक्ति दिलबहार उर्फ दिल्ला पुत्र जब्बार व अभि0 के भाई नौशाद के बारे में सुरागरसी पतारसी की जा रही है।
नाम पता अभि0गणः-1- अभि0 शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारआपराधिक इतिहास व बरामदगी का विवरणः- 1- मु0अ0सं0- 184/2020 धारा 8/20/60 NDPS Act द्वारा चालानी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बरामदगी 122 ग्राम अवैध स्मैक व वाहन सं0 UK08P- 4494 2- मु0अ0सं0- 47/2021 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बरामदगी 22.18 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू व कुल 100500/- (एक लाख पांच सौ रूपये) पुलिस टीम का विवरणः- 1- श्री अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मंगलौर 2- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर 3- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह4- का0 800 गीतम सिंह5- का0 364 ललित कुमार6- का0 638 बबलू खान