देहरादून राज्य के परिवहन विभाग में मिल रही शिकायतो के मद्देनजर हरिद्वार जिले की नारसन पोस्ट का समस्त स्टाफ हटा दिया गया है।वही भविष्य में कुंभ के मद्देनजर प्लांनिग की जिम्मेदारी आरटीओ सन्दीप सैनी को सौपी गई।वही हरिद्वार जिले के नारसन बॉर्डर व आसपास पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली के गम्भीर आरोप से दो चार हो रहे 11 कर्मिको का तबादला भी करते हुए मामले में एक माह के भीतर आरटीओ सन्दीप सैनी को जांच अधिकारी बनाते हुए उनसे मांगी गई है। आपको बताते चले कि आरोप है कि हरिद्वार जिले में कुछ कर्मी पुलिसिया वर्दी में चेक पोस्ट पर अवैध वसूली करते है।परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने ये आदेश जारी किए है। नारसन चेक पोस्ट पूरी तरह से बदल दी गई है। आपको बताते चले कि 30 जनवरी को डीएम हरिद्वार ने एक रिपोर्ट भी कारवाई के लिए कर्मिको के खिलाफ अवैध वसूली के बाबत भेजी थी