कांवड़ मेले के बाद हरिद्वार स्वच्छता अभियान, HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने संभाली कमान

ख़बर शेयर करें

कांवड़ मेले के बाद हरिद्वार में चला स्वच्छता अभियान, HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने संभाली कमान

हरिद्वार, 24 जुलाई 2025
कांवड़ मेला-2025 के सकुशल संपन्न होने के बाद हरिद्वार नगर में फैली गंदगी को देखते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने गुरुवार सुबह एक विशेष सफाई अभियान चलाया। यह अभियान कांवड़ पटरी मार्ग पर शंकराचार्य चौक से लेकर गुरूकुल महाविद्यालय तक आयोजित किया गया।

इस अभियान का नेतृत्व हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी श्री अंशुल सिंह ने किया। उनके साथ सचिव HRDA सहित प्राधिकरण के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 7 बजे से श्रमदान करते हुए सफाई कार्य में जुटे।

सफाई अभियान के तहत ओम पुल और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में भी कूड़ा एकत्रीकरण और निस्तारण का कार्य प्रभावी ढंग से किया गया। इस दौरान नगर निगम हरिद्वार द्वारा भी अभियान में सक्रिय सहयोग दिया गया, जिसमें निगम के श्रमिकों और वाहनों की विशेष भूमिका रही।

यह प्रयास यह दर्शाता है कि प्रशासन कांवड़ मेले के बाद शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।