देहरादून ग्रीन आतिशबाजी बिक्री के अजब गजब फैसले में जो सच्चाई सामने आई है वो चौकाने वाली है।राज्य में आतिशबाजी के बड़े होल सेल कारोबारियों के पास ऐसी कोई न तो आतिशबाजी है न ही ऐसे अतिशबाजी के बिक्री स्थल की कोई जानकारी है। त्यौहार से दो दिन पहले आये इन आदेशों से पहले ही भारी किरकिरी हो रही थी।वही आईजी गढ़वाल ने साफ हिदायत कप्तानों को देते हुए कहा है कि इन आदेशों की आड़ में कही से उत्पीडन या दूसरी कोई शिकायत नही मिलनी चाहिये।साल भर के त्यौहार में व्यहारिक पक्ष को।देखते हुए काम हो कानून या नियमो के बड़े उल्लंघन पर सख्त कारवाई भी होनी चाहिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी बोले जनता के बीच कोविड से बचाव के तौर तरीके कि सुरक्षित दीपवाली मनाने पर अधिक फोकस कप्तान से लेकर थाना प्रभारी करे क्योकि बीते दिनों में नए कोविड केस में हुए इजाफा से अधिक सावधान रहने की जरूरत है।