सीएम धामी का भव्य स्वागत बाबा साहब का जन्मदिवस के मौके पर बना एक रिकॉर्ड

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में अनुसूचित समाज ने सीएम धामी का ऐतिहासिक सम्मान किया, यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने पर जताया आभार

हरिद्वार, 14 अप्रैल – बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरिद्वार में एक ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला, जब अनुसूचित समाज द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। यह आयोजन यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की पहल के लिए उनके प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से रखा गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री धामी के फूलों से स्वागत के साथ हुई। इसके बाद विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जानकारों का कहना है कि यह पहली बार है जब अनुसूचित समाज ने किसी मुख्यमंत्री या नेता का इस स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया है।

इस ऐतिहासिक मौके पर वक्ताओं ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को सामाजिक समरसता और समानता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया और बाबा साहब के विचारों के अनुरूप बताया। उन्होंने सीएम धामी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से समाज में न्याय और समानता की भावना और प्रबल होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में अनुसूचित समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को समर्पित रहकर राज्य को सामाजिक न्याय और समान अधिकारों की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

यह आयोजन न सिर्फ एक राजनीतिक सम्मान समारोह था, बल्कि यह एक सामाजिक परिवर्तन की भावना और बाबा साहब के आदर्शों को सम्मान देने का प्रतीक भी बन गया।