
स्वतंत्रता दिवस से पहले देहरादून में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 5 टन कूड़ा एकत्रित
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देने के लिए नगर निगम देहरादून ने मंगलवार सुबह एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” पहल के तहत लाडपुर चौक से 6 नंबर पुलिया तक आयोजित इस अभियान में सड़क किनारे और समीपवर्ती वन क्षेत्रों की सफाई की गई।

सुबह 10 बजे महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल (आईएएस) ने अभियान का शुभारंभ किया और खुद भी सफाई में हाथ बंटाया। दोनों अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता को एक दिन का कार्य न मानकर इसे आदत और जिम्मेदारी बनाएं।

अभियान में वार्ड पार्षद दिनेश केमवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, वेस्ट वारियर्स, पीएमसी और एसबीएम टीम, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्वयंसेवक, सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सफाई अभियान के दौरान करीब 5 टन कूड़ा एकत्र किया गया, जिसे शिशंबड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भेजा गया। अभियान में न केवल सड़कों की सफाई हुई, बल्कि समीपवर्ती वन क्षेत्रों से भी प्लास्टिक, पत्तों और अन्य ठोस अपशिष्ट को सावधानीपूर्वक हटाया गया।
नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे खुले में कचरा न फैलाएं, कचरे का पृथक्करण करें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।
संकल्प – स्वच्छ देहरादून, सुंदर देहरादून।