
राज्यपाल गुरमीत सिंह का आरटीओ कार्यालय देहरादून दौरा, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में की भागीदारी
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज आरटीओ कार्यालय देहरादून का दौरा किया और अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण की औपचारिकता पूरी की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय के अनुरोध को स्वीकार करते हुए एक संक्षिप्त सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में भी भाग लिया।इस दौरान आरटीओ संदीप सैनी भी मौजूद रहे

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल महोदय ने शहर की बस, विक्रम और टाटा मैजिक के 3 श्रेष्ठ चालकों को सम्मानित किया। साथ ही सड़क सुरक्षा में विशेष योगदान देने वाले 2 नागरिक—मेधा और सात्विक बंसल—को भी “गुड रोड सेफ्टी वॉरियर्स” के रूप में प्रमाणपत्र प्रदान किए।

राज्यपाल ने आरटीओ कार्यालय के स्टाफ की कार्यप्रणाली, ऑनलाइन सेवाओं की गुणवत्ता, प्रवर्तन टीम के प्रयासों और जनजागरूकता अभियानों की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है, और इस दिशा में देहरादून आरटीओ कार्यालय का प्रयास सराहनीय है।