धराली आपदा को एक सप्ताह का समय बीत गया है। भीषण आपदा से मलबे में दफन धराली बाजार में लापता लोगों की तलाश में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव व राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है। प्रशासन ने 42 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है, जबकि एक लापता का शव बरामद हुआ है।
धराली, हर्षिल की पांच गर्भवती महिलाओं को किया हेली रेस्क्यू
आपदा प्रभावित धराली और हर्षिल क्षेत्र की पांच गर्भवती महिलाओं को हेली रेस्क्यू कर मंगलवार को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद गर्भवती महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है। जांच में गर्भवती महिलाओं की स्थिति सामान्य पाई गई।