नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मांग की है कि कई वर्ष पूर्व भाजपा दफ्तर में हुई चोरी का खुलासा सरकार कराए।अब तो वो सत्ता में है।दरअसल बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर वायरल हुए फर्जी पत्र पर सियासत भी तेज हो गई है। जहां एक तरफ बीजेपी का कहना है कि ये शरारत और साजिश भी हो सकती है इसमें विपक्ष भी शामिल हो सकता है तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर विपक्ष की साजिश है तो सरकार कार्रवाई करे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है पूर्व में भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चोरी हुई थी उसका भी खुलासा कर दें और कह दें कि यह चोरी भी विपक्ष ने की है। प्रीतम सिंह का कहना है कि सत्ता में आप बैठे हैं , आपसे काम हो नहीं पा रहा और गेंद विपक्ष के पाले में फेंक रहे।