संक्रमित होने वालों से ज्यादा मरीज हुए ठीक
कुमाऊ मंडल के सितारगंज सीट से विधायक सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित पाये गये है। वहीं कोरोना के जारी कहर के बीच संक्रमण के घनत्व में आ रही कमी व ठीक हुए मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से अधिक पंहुच गई है। आज शाम जारी कोरोना बुलेटिन में जहाँ प्रदेश में कुल 246 मरीज संक्रमित पाये गये है वहीं 386 मरीज आज ही ठीक होकर घर लौटे है जो कि अपनें आप मे एक रिकार्ड भी है। आज उत्तरकाशी में सर्वाधिक 66 मरीज 50 नैनीताल 47 देहरादून हरिदार में 20 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल एक्टिव केस की संख्या 2885 ज्बकि कुल मौते 98 हो चुकी है।