कोटद्वार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कोटद्वार पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर कोटद्वार के ग्रांस्टन गंज हेलीपैड पर लैंड हुआ , जहां से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के साथ कोटद्वार के आपदा प्रभावित क्षेत्र गाड़ी घाट स्थित क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों से पुल के निर्माण के संबंध में जानकारी ली, और उन्होंने जिलाधिकारी आशीष चौहान को क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण को युद्ध स्तर पर निर्माण करने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मालन नदी पर ह्युम पाइप की मदद से बने वैकल्पिक पुल का निरीक्षण किया, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भारी बारिश के कारण आ रही बाड़ की समस्या से अवगत करवाया, मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता डीपी सिंह से मालन नदी के क्षतिग्रस्त पुल और वैकल्पिक पुल की जानकारी ली , उन्होंने कोटद्वार वासियों को हर संभव मदद करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया।