बारिश का कहर नदी के रूप में चमोली जिले में बहने लगा ग्लेशियर

ख़बर शेयर करें

एंकर क्या आपने कभी बर्फ की नदी बहते देखी है शायद नही देखी होगी।चमोली जिले के दूरस्थ माणा इलाके में आज सुबह एक ऐसा ही नजारा मोबाइल में कैद हो गया है।यहां ग्लेशियरों में जमा बर्फ पानी की तरह बहते हुए नीचे आने लगी जिसे देख स्थानीय लोग भी हैरान हो गए।मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड हो गया है.

माणा के नजदीक की घटना है। सुबह 11 बजे लगभग। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक ग्लेशियर टूटकर नदी के रूप में बहने लगा। अभी भी बारिश लगातार जारी है ।ये वीडियो बद्रीनाथ सेना हेलीपेड के निकट रिकॉर्ड हुआ है