चपावत में जीप में हुआ प्रसव,स्वास्थ्य सेवाओं के दावों और जमीनी हकीकत में अंतर

ख़बर शेयर करें

रीठा साहिब (चंपावत)। रीठा साहिब क्षेत्र की एक गर्भवती महिला को जीप में नवजात शिशु को जन्म देना पड़ा। यह नौबत अस्पताल में स्टाफ की कमी और एंबुलेंस नहीं होने से आई। गर्भवती महिला को रीठा साहिब अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया था। रास्ते में शिशु को जन्म देने के बाद प्रसूता को वापस गांव ले जाया गया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
रीठा साहिब क्षेत्र के सालगांव की पुष्पा देवी (31) पत्नी गोविंद सिंह बोहरा को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को रीठा साहिब अस्पताल ले जाया गया। डॉ. मयंक डिमरी ने प्राथमिक इलाज के बाद गर्भवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में फार्मासिस्ट और नर्स नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को रेफर किया गया। वहीं एंबुलेंस नहीं होने पर परिजन गर्भवती को रीठा साहिब से जीप से लोहाघाट ले जा रहे थे लेकिन रीठा साहिब से नौ किलोमीटर दूर भिंगराड़ा के पास जीप में ही पुष्पा देवी ने नवजात शिशु को जन्म दे दिया। उनके साथ गईं बुजुर्ग महिला जानकी ने प्रसव में मदद की। पुष्पा का यह पांचवां शिशु है। जीप से महिला को लोहाघाट ले जाने के लिए दो हजार रुपये खर्च करने पड़े। एक मात्र एंबुलेंस के रिपेयर के लिए देहरादून भेजा जाना वजह बताया जा रहा है