खतरे के निशान पर पहुंची गंगा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

ख़बर शेयर करें

बिग ब्रेकिंग न्यूज़
हरिद्वार: खतरे के निशान पर पहुंची गंगा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर 293 मीटर तक पहुंच गया है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी बाढ़ चौकियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही गंगा किनारे निवास कर रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की अपील की गई है।

प्रशासन ने NDRF और SDRF की टीमों को तैयार रहने को कहा है और संभावित प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं नगर निगम और स्थानीय पुलिस को भी लगातार पेट्रोलिंग करने और मुनादी के माध्यम से लोगों को सतर्क करने के आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यदि बारिश का यह सिलसिला जारी रहा, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

जनता से अपील:
प्रशासन ने गंगा किनारे स्नान, नाव संचालन या किसी भी प्रकार की गतिविधि से फिलहाल बचने की सलाह दी है। अफवाहों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

सावधानी ही सुरक्षा है।