हरिद्वार में आयोजित होने वाला 2027 का अर्धकुंभ मेला नहीं कुंभ मेले के रूप में होगा आयोजित
आयुक्त गढ़वाल सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार में ली अहम बैठक दिए निर्देश
हरिद्वार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ को कुंभ का नाम दे दिया है और कुंभ की तरह ही मेले का आयोजन होगा। प्रयागराज से भी दिव्य और भव्य इस मेले को बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है।
मंगलवार को गढ़वाल कमीश्नर और सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय ने हरिद्वार सीसीआर टॉवर में अधिकारियों के साथ बैठक की। अगले सप्ताह मुख्यमंत्री कुंभ को बैठक करेंगे। मालूम हो कि इस कुंभ में पहली बार हरिद्वार में शाही स्नान होंगे, जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा।