ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत

देहरादून।
ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर पीएनबी सिटी गेट के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार की ओर से आ रही एक एक्सयूवी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर की रात ऋषिकेश कंट्रोल 112 के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश को सूचना मिली कि पीएनबी सिटी गेट के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।

मौके पर पाया गया कि एक्सयूवी कार (यूके07 एफएस 5587) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (एचआर 58 ए 9751) को जोरदार टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक ने किसी जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है

।कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई हैं। इन्हें फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।
इनमें से एक धीरज जायसवाल (30) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश और दूसरा हरिओम (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश है। वहीं, देर रात तक अन्य दो मृतकों की पहचान की कोशिश जारी थी।