डीएवी कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की सड़क दुर्घटना में मौत

ख़बर शेयर करें

डीएवी कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की सड़क दुर्घटना में मौत

देहरादून।
शहर में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में डी० ए० वी० (DAV) कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा शिमला बाईपास चौक के समीप हुआ, जहां एक कार की टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जितेंद्र बिष्ट छात्र राजनीति में सक्रिय और युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा माने जाते थे। हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा के विधायक और कई स्थानीय नेता भी महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचने लगे, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटने लगी।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दुर्घटना से जुड़ी जांच शुरू कर दी है।