पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं ने प्रधानमंत्री की नीतियों को दिया अपना समर्थन
देहरादून: पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उनको अपना समर्थन दिया है। अनुकृति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है। उन्होंने पौड़ी की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को वोट देकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।
आज रामनवमी का शुभ अवसर है। 500 साल बाद पहली बार यह मौका आया है, जब भगवान राम अपना जन्मदिन टेंट में नहीं, बल्कि मंदिर में मनाएंगे। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर कार्य कर रहे हैं। धामी ने समान नागरिक संहिता लाकर देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाये ताकि उत्तराखण्ड के विकास को गति मिल सके।