पूर्व सीएस उत्पल कुमार का नया पता

ख़बर शेयर करें

अटकलें,चर्चायें खत्म लोकसभा में मिली तैनाती

देहरादून राज्य से सेवानिवृत्त मुख्य सचिव उत्पल कुमार अब देश की लोकसभा में सचिव पद पर नियुक्त किये गये है। अध्यक्ष लोकसभा की मंजूरी के बाद ये आदेश जारी हुआ है। 1986 बैच उत्पल कुमार राज्य से 31 जुलाई को रिटायर हो चुके है।ब्यूरोक्रेसी के सूत्रों की मानें तो आगे वो लोकसभा में महासचिव भी हो सकते है ये अपने आप में बहुत बडा पद माना जाता है। रिटायर्ड आईएएस उत्पल कुमार की तैनाती आदेशो में कांट्रेक्ट शब्द भी लिखा गया है। जानकारों की मानें तो रिटायरमेंट के बाद ये व्यवस्था है।

नियमक आयोग से लेकर संघ लोक सेवा आयोग

आईएएस उत्पल कुमार सिंह के रिटायरमेंट से पहले ही ये चर्चायें जोरो पर रही कि उत्पल विधुत नियामक आयोग में अध्यक्ष पद पर जा सकते है। अध्यक्ष पद की कुर्सी लंबे समय से खाली चल रही थी। जिसकी सर्च कमेटी की बैठक भी पूर्व में जब वो मुख्य सचिव थे तो एक बार टल भी चुकी है । इसके बाद उत्पल कुमार के चुनाव आयोग में आयुक्त बनने फिर संघ लोक सेवा आयोग में सदस्य बनने की भी चली। आज आये आदेशों से सब चौंक गये है केंद्र ने बहुत बडी जिम्मेदारी सचिव लोकसभा के रूप में उत्पल कुमार को दी है।