पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान विवादों में, विरोध प्रदर्शन जारी

ख़बर शेयर करें

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान विवादों में, विरोध प्रदर्शन जारी

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का अवैध खनन को लेकर लोकसभा में दिया गया संबोधन अब विवादों में घिरता जा रहा है। उनके बयान के जवाब में खनन सचिव बृजेश संत की प्रतिक्रिया के बाद मामला और अधिक तूल पकड़ चुका है। ताजा घटनाक्रम में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृजेश संत पर विवादास्पद बयान दिया, जिससे राजनीति और अधिक गरमा गई है।

इस बयान के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। हरिद्वार के बाद अब हरबर्टपुर में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें दलित विरोधी बताते हुए उनका पुतला दहन किया। विरोधियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से समाज में गलत संदेश गया है और इससे दलित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने भी इस मामले पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को घेरना शुरू कर दिया है। कई दलों और सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।